उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से खरीदा गया लाखों रुपए मूल्य का करीब 250 मेट्रिक टन गेहूं खुले में रखा होने से खराब हो गया।
उज्जैन जिले की बड़नगर तहसील में आने वाली ग्राम पंचायत इंगोरिया में शासकीय गेहूं खरीदी केंद्र पर गेहूं खरीदी की गई थी। वर्ष 20-21 में समर्थन मूल्य पर खरीदे गए करीब ढाई सौ मेट्रिक टन गेहूं खुले में पड़े होने के कारण खराब हो गया है । गेहूं आने के बाद समय पर परिवहन नहीं होने के कारण लाखों रुपए का गेहूं खराब हो गया अब यह गेहूं ओने-पौने दामों में शासकीय नीलामी कर बेचना होगा । अब अधिकारी इस खराब गेहूं की नीलामी की योजना बना रहे हैं।
इस मामले में बड़नगर एसडीएम आकाश सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा इस संबंध में मध्य प्रदेश वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों से चर्चा हुई है। खराब हुए इस गेहूं की नीलामी कराई जा रही है और किसकी लापरवाही है यह भी देखा जा रहा है और भविष्य में इस तरह की गलती ना हो इसकी भी जांच की जा रही है ।
इस तरह खुले में पड़ा है गेहूं ।
आकाश सिंह एसडीएम बड़नगर ।