उज्जैन में कल रविवार को उज्जैन जिला पंजा कुश्ती संघ द्वारा राज्य स्तरीय रोचक पंजा कुश्ती मुकाबला कराया जा रहा है। ।
देवास रोड स्थित कालिदास अकादमी के संकुल हाल में कल 7 मई रविवार को दोपहर 1बजे से यह मुकाबला शुरू होगा। उज्जैन में रोचक पंजा प्रतियोगिता का राज्य स्तरीय आयोजन पहली बार होने जा रहा है। इस मुकाबले में प्रदेशभर से 250 प्रतिभागी शामिल होंगे जिनमें महिला, पुरुष और दिव्यांग भी रहेंगे जो अपने पंजे से शक्ति प्रदर्शन कर मुकाबला लड़ेंगे। पंजा कुश्ती के निर्णायक शैलेंद्र व्यास ने बताया कि इस रोचक मुकाबले के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं राज्यस्तरीय यह आयोजन उज्जैन में पहली बार होने जा रहा है ।