उज्जैन जिले के खाचरोद में आज सुबह एक कार गहरे सूखे कुएं में गिर गई। इस दुर्घटना में एक युवक और उनके 3 वर्षीय बेटे की मौत हो गई वहीं कार में बैठे दो बच्चे गंभीर घायल हुए हैं जिन्हें रतलाम अस्पताल भर्ती कराया गया है ।
जानकारी के अनुसार खाचरोद के उड़ान पब्लिक के समीप कूंए में आज सुबह यह कार गिरी है। इस एक्सीडेंट में दो की मौत और दो घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे, कार रिवर्स करने पर कूंए में जा गिरी। गाड़ी मालीक पवन 35 वर्ष और उनके 3 वर्ष बच्चे की मौत हो गयी । एक्सीडेंट में दो बच्चे गम्भीर घायल हो गए जिन्हें रतलाम रेफर किया गया । घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला ।
वीडियो ।