उज्जैन देवास गेट बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर जितने भी हाथ ठेला एवं गुमटी वालों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है साथ ही बाहर से आने वाले यात्रियों को असुविधा होती है उक्त अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए एवं सफाई कार्य करवाया जाएं गंदगी या अतिक्रमण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह निर्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा गुरूवार को देवास गेट बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए दिए। निगम आयुक्त श्री सिंह द्वारा देवास गेट बस स्टेशन एवं रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर निरीक्षण के दौरान देखा की चाय, नाश्ता एवं खाद्य पदार्थो विक्रेताओं द्वारा अवैध रूप से ठेले, गुमटी लगाकर अतिक्रमण कर रखा है जिससे सफाई व्यवस्था बाधित हो रही है साथ ही यात्रियों को आवगमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है इस पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं उक्त अवैध ठैले, गुमटियों को तत्काल हटवाते हुए सफाई कार्य किए जाने के निर्देश दिए एवं कहां कि बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशन परिसर ऐसा क्षैत्र है यहां अधिकतर संख्या बाहर से आए हुए यात्रियों की होती है इसलिए यह स्थान साफ एवं स्वच्छ रहे ताकि यात्रियों में अपने शहर के प्रति एक अच्छा संदेश जाए साथ ही रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई का जिम्मा रेलवे द्वारा संचालित किया जाता है परिसर की बाहर की सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए इसके लिए रेलवे के अधिकारीयों को सफाई व्यवस्था समुचित रखने के लिए पत्र लिखा जाएं।