भेरूगढ़ थाना अंतर्गत द्वारा उन्हेल-चकरावदा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ कर उत्पात मचाने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन जप्त किया गया है ।
दिनांक 01.05.2023 को रात करीबन 2.20 बजे चकरावदा टोल टेक्स पर करीबन 6–7 लोगो द्वारा तोड़ फोड़ की गई। जिस पर से थाना भैरवगढ पर अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्रमांक 170/2023 धारा 458, 294, 427, 190, 34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में गठित टीम द्वारा आस पास के सी.सी.टी.वी फुटेज चैक किए गए एवं मुखबिर पाबंद किए गए। दिनांक 03/05/23 को थाना भैरवगढ़ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर 3 आरोपियों को जिला रतलाम, 2 आरोपियों को जिला उज्जैन तथा 1 आरोपी को जिला मंदसौर से गिरफ्तार किया जाकर एक वाहन कार क्रमांक MP-09 ZB-7474 को जप्त किया गया। उक्त गिरफ्तारशुदा आरोपीगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।