उज्जैन के फ्रीगंज स्थित मूंगी हॉस्पिटल के सामने पर युवक को दिनदहाड़े सीने में दो गोली मारी गई है । आरोपी फरार हो गए हैं। घायल युवक की पहचान राजेश उर्फ राजू द्रोणावत के रूप में हुई घायल को फ्रीगंज स्थित पाटीदार हॉस्पिटल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है जहां इलाज चल रहा है । एसपी सचिन शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे हैं जानकारी के अनुसार घायल युवक पर भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं और माना जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते यह गोली कांड हुआ है।
पुलिस ने मौके से खाली कारतूस के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग भी जप्त की है ।
घटनास्थल का सीसीटीवी और वीडियो ।