उज्जैन पुलिस ने तीन ऐसी बुलेट जप्त की है जो सड़कों पर दौड़ रही थी जिनके हार्न से लोग डर और सहम जाएं ।
किसी में से निकल रही थी गोली की आवाज तो किसी में से निकल रही थी आग।
शहर के समस्त थानों एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त समन्वय स्थापित कर 3 मोडीफाईड बुलेट वाहन जप्त किये गये व 8 वाहनो पर चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 31,600 रु की राशि शासन कोष में जमा की गई।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन शर्मा द्वारा क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने,नाबालिग द्वारा वाहन चलाने व बिना नम्बर प्लेट/ गलत नम्बर प्लेट लगाकर तथा मोडिफाईड वाहन चलाकर ध्वनि प्रदूषण फैलने वाले चालकों के विरुद्ध विशेष चैकिंग अभियान हेतु निर्देशित किया गया।
इसी क्रम शहर के समस्त थाना क्षेत्रों के मुख्य स्थानों पर यातायात,थाना बल द्वारा संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की गई।
जिसमे वाहन चैकिंग के दौरान 80 वाहनो पर चालानी कर्यवाही करते हुए कुल 31,600 रु का समन शुल्क प्राप्त कर शासन कोष में जमा किया गया।
थाना यातायात द्वारा 1,थाना निलगंगा द्वारा 2 मोडिफाईड बुलेट वाहन जप्त किए जाकर न्यायलीन चालानी कार्यवाही की गई।
एक बुलेट में गोली की आवाज और एक बुलेट में हार्न बजाने पर आग निकल रही थी ।

वीडियो ।