उज्जैन श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उज्जैन श्री सचिन शर्मा द्वारा सक्रिय अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु गुंडे/ बदमाशो/ फरारी /ईनामी/गिरफ्तारी/स्थाई वारंटीयो/जिला बदर उल्लघंन करने वाले आरोपियों को धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आकाश भूरिया,अति पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री विनोद मीणा तथा अनु.अधिकारी.पुलिस श्री रविन्द्र बोयत द्वारा के मार्गदर्शन में आज थाना बड़नगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर खोब दरवाजा पर चैकिंग के दौरान थाना बड़नगर के फरारी बदमाश निवासी खारी बावडी बड़नगर को एक धारदार छुरा के साथ पकड़ा गया जिस पर से थाना बड़नगर में अपराध क्रमांक 231/23 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त गिरफ्तार आरोपी थाना बडनगर के अप. क्र.354/22 धारा 307,34 भा.द.वि. में फरार आरोपी है जिसकी गिरफ्तारी पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 3,000 रुपये के नगद इनाम की घोषणा की गई थी।
उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना बड़नगर निरीक्षक मनीष मिश्र,उप निरी हेमंत कुमार कटारे ,प्र.आर.आर.महेश आर.संदीप,आर.नितेश की विशेष भूमिका रही है।