दत्त अखाड़ा घाट क्षेत्र पर “शिव ज्योति अर्पणम” उत्सव के अंतर्गत उपयोग किये गये दीपकों से निर्मित 65 फिट लंबाई और 8 फीट ऊंचाई के साथ ही 7 लाख दीपकों को जोड़कर बनाई गई मनमोहक “जय श्री महाकाल” कलाकृति का लोकार्पण महापौर मुकेश टटवाल निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव आयुक्त रोशन सिंह एवं एमआईसी सदस्यों द्वारा किया गया।
वीडियो ।