उच्च न्यायालय द्वारा समलैंगिक विवाह पर लगी याचिका को मान्यता देने को लेकर उज्जैन के सामूहिक सामाजिक संगठन के बैनर पर महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए उज्जैन कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया और इस कानून को पास नहीं करने का अनुरोध किया है।
भारत वर्ष में समलैंगिक विवाह को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा कानून बनाने की लगी याचिका को कानूनी मान्यता दी गई है । जिस पर उज्जैन शहर की समस्त संगठनों की महिलाओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है आज सर्व धर्म की महिलाओं द्वारा उच्च न्यायालय की समलैंगिक विवाह कानून व्यवस्था बनाने की बात पर विरोध प्रदर्शन करते हुए उज्जैन कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया जिसमें उच्च न्यायालय से अनुरोध किया गया है कि समलैंगिक कानून को मान्यता नहीं दी जाए । विवाह एक पवित्र संबंध है उससे विपरीत कोई कानून नहीं बनाया जाए यह हमारी आस्था सभ्यता के खिलाफ है । संगठन की महिला नेत्री ने बताया कि यदि कोई इस विवाह को स्वीकार भी करता है तो हर ग्रहणी उस व्यक्ति का बहिष्कार करेगी फिर चाहे कोई भी हो।
वीडियो ।