युवती पूजा चौहान ।
आज सुबह धार में युवती पूजा चौहान कि हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस की गोली लगी है धार शहर के बसंत विहार कॉलोनी में हुई युवती की जघन्य हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी दीपक ने पुलिस टीम पर किए फायर जवाब में पुलिस ने किए फायर एक गोली आरोपी को लगी है।एसपी मनोज कुमार सिंह पुलिस टीम को लेकर मौके पर पहुँचे हैं।
वारदात के बाद प्रशासन ने आरोपी दीपक का घर बुलडोजर से ढहा दिया। साथ ही उसे पकड़ने के लिए चार टीमें बनाई थीं। ये टीमें धार, घाटाबिल्लौद, पीथमपुर और इंदौर में सर्चिंग कर रही थीं। इसी बीच रात में मांडू रोड पर आरोपी की लोकेशन मिली। जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। आरोपी बाइक पर था। सीएसपी देवेंद्र सिंह धुर्वे ने उसका पीछा किया। उसे रुकने के लिए चेतावनी भी दी, लेकिन वह नहीं रुका।
आरोपी ने पहले हवाई फायर किया। फिर दूसरी गोली पुलिस की गाड़ी पर चलाई, जो कांच पर लगी। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी से आरोपी बाइक सवार को हल्की सी टक्कर मारी, जिससे वो असंतुलित होकर गिर गया। इसके बाद भी दीपक ने पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस ने भी गोली चला दी। जो आरोपी के पैर में लगी। इस दौरान कोई पुलिसवाला घायल नहीं हुआ। मौके से बाइक, पिस्टल और कारतूस के दो खोखे मिले हैं। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही है।