उज्जैन महाकाल मंदिर में अब आंधी तूफान आने के बाद भी लाईट नहीं जाएगी और अंधेरा नहीं रहेगा। महाकाल मंदिर में आज अंडर ग्राउंड लाइन से लेस कंपैक्ट पावर सब स्टेशन का शुभारंभ हो गया है । आज बुधवार को महापौर मुकेश टटवाल और नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह ने पूजन कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाकाल मंदिर सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल और आरके तिवारी मौजूद थे। कमिश्नर ने बताया कि कंपैक्ट पावर सबस्टेशन से अंडर ग्राउंड बिजली महाकाल मंदिर को सप्लाई की जाएगी। अब महाकाल मंदिर में आंधी तूफान के दौरान भी बिजली कट की समस्या नहीं रहेगी। स्मार्ट सिटी के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पलाश शर्मा ने बताया कि पुराने पावर स्टेशन से सप्लाई लाइन काट कर नई सप्लाई लाइन से जोड़ दी जाएगी। 55 लाख में यह पावर स्टेशन बनकर तैयार हुआ है। उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि अंडर ग्राउंड पावर स्टेशन का आज ही महाकाल लोक में टेस्टिंग किया गया है ।
वीडियो ।