युवती पूजा चौहान जिसकी गोली मारकर की गई हत्या ।

मध्य प्रदेश के धार जिले में बुधवार को दिनदहाड़े गोली मारकर एक युवती की हत्या कर दी गई। गोली लगने से युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हमलावर कौन हैं और क्यों हत्या की गई यह पुलिस जांच के बाद पता चलेगा । वारदात की खबर मिलते ही धार एसपी मनोज कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

धार जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में बसंत विहार कॉलोनी में यूनियन बैंक के पास की गली एक युवती को अज्ञात के द्वारा गोली गोली मारकर हत्या की गई है।

युवती की पहचान पूजा चौहान गांव लबरावदा निवासी के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि 2 से 3 पटाखे फूटने की आवाज आई। घटनास्थल पर आकर देखा तो युवती पड़ी हुई थी। युवती आज किसी मामले में कोर्ट जा रही थी इस दौरान यह हमला हुआ ।

धार एसपी मनोज कुमार सिंह के अनुसार शीघ्र ही इस हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।