मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिए गए आदेश के बाद बंद हुए शराब आहतों से अब शराब के शौकीन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने लगे हैं। जिसकी शिकायत पुलिस को हर दिन मिल रही है। उज्जैन जिले में पुलिस थानों में रोज खुले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने के 10 से 15 मामले दर्ज हो रहे हैं। यह तो वह मामले हैं जो पुलिस ने दर्ज किए हैं और कई ऐसे स्थान हैं जहां पर खुलेआम शराबखोरी हो रही है । उज्जैन जिले में कल कि ही बात की जाए तो खुले में शराब पीने के लगभग 27 मामले दर्ज हुए हैं जिनमें नीलगंगा में 5,नानाखेड़ा 4, माधव नगर 4, चिमनगंज 4, नागझिरी 3, कोतवाली 1, खाराकुआ 1 और देहात के थानों में आबकारी एक्ट की धारा 36 बी के तहत पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं ।