उत्तराखंड में बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज मंगलवार सुबह खुल गए। सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चारण के बीच बाबा केदारनाथ के कपाट खोले गए। इस मौके पर 20 क्विंटल से ज्यादा फूलों से बाबा के दरबार को सजा गया।
मंदिर के कपाट खोले गए उस समय करीब 8,000 श्रद्धालु मौजूद थे। अब अगले छह महीने तक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन कर सकेंगे।
केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के बीच कपाट खुलने को लेकर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान बाबा केदार के धाम की भव्य छटा देखने को मिली।
केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने कपाट खोले और वहां मौजूद भक्तों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए।

वीडियो ।