उज्जैन रेलवे स्टेशन के सामने 5 मंजिला होटल चंद्रगुप्त में लगी आग के बाद प्रशासनिक स्तर पर अब कसावट शुरू हो चुकी है। होटल में आग लगने के बाद हुई जांच में पाया गया था कि होटल मालिक द्वारा बगैर फायर एनओसी के वर्षों से होटल संचालित की जा रही थी नगर निगम द्वारा होटल को सील कर दिया गया था आज मंगलवार सुबह नगर निगम कमिश्नर रोशन सिंह स्वयं नगर निगम अमले के साथ महाकाल मंदिर के आसपास बनी होटलों में पहुंचे और फायर एनओसी चेक की कमिश्नर ने सख्त निर्देश दिए हैं कि जिन होटलों के पास में फायर एनओसी नहीं मिले उन्हें तत्काल सील कर दिया जाए ।

नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह द्वारा मंगलवार को निरीक्षण के दौरान महाकाल क्षेत्र एवं बेगमबाग क्षेत्र में बनी होटलों में औचक निरीक्षण करने पहुंचे जहां होटल संचालन करने वालों के द्वारा ना तो फायर एनओसी बता पाए साथ ही होटल संचालकों द्वारा होटलों का रेट कार्ड भी नहीं बता पाए मनमाने ढंग से होटलों में यात्रियों से किराया वसूला जा रहा है नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह द्वारा ऐसे होटलों का संचालन करने वालों को फटकार लगाते हुए सील करने की कार्यवाही के निर्देश संबंधित भवन अधिकारी को दिए गए,साथ ही यह भी निर्देश दिए कि महाकाल क्षेत्र में जितने भी होटल संचालित किए जा रहे हैं सभी की फायर एनओसी एवं रेट कार्ड की जानकारी प्राप्त करें,फायर एनओसी नहीं बता पाने पर होटल सील करने की कार्यवाही की जाए।

वीडियो निरीक्षण के ।