रैपर बादशाह सिंह ने ‘सनक’ गाने पर विवाद के 5 दिन बाद माफी मांग ली है। गाने में अपशब्दों के साथ भगवान भोलेनाथ का नाम लेने पर विवाद खड़ा हुआ था। उज्जैन महाकाल मंदिर के पुजारी, और संतों ने बादशाह को गाने के बोल सुथारने और माफी मांगने के लिए कहा था। पंजाबी गायक बादशाह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इंग्लिश में अंग्रेजी वर्डों के माध्यम से माफी मांगी है। और कहा है कि शीघ्र ही गाने में सुधार कर लिया जाएगा ।
लेकिन बादशाह के माफी मांगने पर भी लोग सहमत नहीं है सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर करते हुए कह रहे हैं कि हिंदी के गाने में अपमान किया है तो हिंदी में माफी मांगी जाए बादशाह ने सोशल मीडिया के माध्यम से इंग्लिश में माफी मांगी है।