बड़नगर थाना क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब परिवहन को उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा है। 52 पेटी अंग्रेजी शराब और बीयर पुलिस ने जप्त की है। सफेद बोलेरो वाहन क्रमांक mp 09 ba 8763 से आरोपी अवैध शराब का भारी मात्रा में परिवहन कर रहे थे। उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर की सूचना मिलने पर आरोपियों को अवैध शराब का परिवहन करते हुए पकड़ा गया है।

जानकारी के अनुसार बड़नगर थाने के ग्राम बंग्रेड के पास एक सफेद बोलेरो में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी विमलेश मिश्रा निवासी रीवा एवं मितेश गुर्जर निवासी लेकोड़ा बड़नगर को गिरफ्तार कर बड़नगर पुलिस के सुपुर्द किया है।

वीडियो कार्यवाही का ।