इंदौर से उज्जैन सोमवार सुबह हुई भस्म आरती के दर्शन करने आए इंदौर निवासी तीन युवक शिप्रा नदी में नहाने गए थे। इस दौरान एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई । इंदौर के मालवीय नगर के रहने वाले शुभम ठाकुर उम्र 24 वर्ष रात को अपने दोस्त सनी, विशाल, दत्ता के साथ कार से रात में महाकाल की भस्म आरती दर्शन करने आए थे। दर्शन के पहले तीनों नदी में नहाने के लिए गए। शिप्रा नदी के राम घाट पर शुभम की डूबने से मौत हो गई। सुबह 3:00 बजे मिली सूचना के बाद महाकाल थाना पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां शुभम को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है ।