उज्जैन के देवासगेट थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन के सामने की होटल चंद्रगुप्त में तीन दीन बाद भीषण आग के मामले में जांच के बाद होटल को सील कर दिया गया है । नगर निगम और पुलिस की टीम ने जांच में पाया कि होटल मालिक ने फायर की एनओसी नहीं ले रखी थी और न ही यहां आग बुझाने के इंतजाम थे। कई वर्षों से रेलवे स्टेशन के सामने यह 5 मंजिला होटल बगैर फायर इंतजाम और फायर एनओसी के संचालित हो रही थी ।
जांच टीम ने होटल चंद्रगुप्त को सील करने की कार्रवाई की है। होटल संचालक द्वारा नियमानुसार फायर की एनओसी नहीं ली जाएगी तब तक होटल का संचालन नहीं होगा और होटल सील रहेगी।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि फायर विभाग अब उज्जैन शहर में महाकाल लोक बनने के बाद खोले गये कई होटलों की सख्ती से जांच कर कार्रवाई करेगा ।