इंदौर शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र के चितावद रोड स्थित आनंद रोड चौराहे पर एक सवारी बस में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, इंदौर के बाहर से आ रही बस एक पेट्रोल पंप पर रूकी थी। स्टार्ट इंजन में डीजल भरवाने के दौरान बस में आग लग गई। ड्राइवर बस को पेट्रोल पंप से सड़क की तरफ ले गया। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों को तुरंत उतारा गया, ड्राइवर कंडक्टर भी सुरक्षित उतर गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। बस हरदा से इंदौर की और आ रही थी ।
वीडियो ।