उज्जैन के फ्रीगंज स्थित शहीद पार्क पर सुबह-सुबह 7:30 बजे के लगभग 2 कार आपस में तेज भागते हुए बैलेंस बिगड़ने के बाद अलग-अलग दिशा में घुस गई। एक लाल कार ने शहीद पार्क की रेलिंग में घुसकर दीवार को तोड़ दी वहीं काली कलर की कार ने शहीद पार्क स्थित चंदनानी ब्रदर्स जनरल स्टोर की दुकान में घुसकर भारी नुकसान कर दिया। एक्सीडेंट में एक युवक घायल हुआ है। माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों कारों को जप्त किया है। जांच के बाद पता चलेगा कि यह दोनों कार किसकी है और कौन चला रहा था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों कार चालक आपस में रेस लगा रहे थे। अधिक स्पीड में बैलेंस बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई ।

वीडियो पहली कार ।

दूसरी कार ।