उज्जैन पुरूषोत्तम सागर में बोटिंग की सुविधा प्रारंभ की जाएगी जिससे पुरुषोत्तम सागर के मध्य में स्थित आईलैंड पर बोटिंग के माध्यम से पहुंचा जाएगा साथ ही आईलैंड पर कैफेटेरिया भी बनाए जाएगा। इसके लिए शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह द्वारा पुरुषोत्तम सागर का निरीक्षण किया गया।
पुरुषोत्तम सागर के निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम को बताया कि पुरुषोत्तम सागर में नागरिकों के सुविधा के लिए बोटिंग चलाएं जाने साथ ही जो आइलैंड बना है वहां पर कैफेटेरिया बनाया जाएगा जहां बोटिंग करते हुए पहुंचा जा सके। इसके लिए डीपीआर बानए जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा एवं यह प्रस्ताव एमआईसी मे अनुमोदन हेतु भेजा जाएगा। कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम ने इसकी योजना पर शीघ्र कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि पुरूषोत्तम सागर पर प्रति दिन बड़ी संख्या में नागरिकों का आना होता है इसलिए यहां पर साफ सफाई के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें।