एक सरकारी स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला सामने आया है। जैसे ही यह खबर फैली तो स्कूल प्राचार्य ने तत्काल कैमरा निकलवा दिया। टॉयलेट में कैमरे लगाए जाने से छात्रों में रोष था। अब प्रशासन जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है।
यह मामला है उज्जैन संभाग के रतलाम जिले के जावरा का जहां शहर के शहीद नरेंद्र सिंह चन्द्रावत उच्चतर माध्यमिक माडल स्कूल का जहां प्राचार्य ने बच्चो के टॉयलेट और स्टाफ रूम में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए। कैमरे लगाए जाने से छात्रों में आक्रोश था। छात्रों ने अपने परिजनों को भी बताया था। विरोध के बाद इसकी खबर लगी तो इस मामले को लेकर मीडिया कर्मी स्कूल पहुंचे लेकिन स्कूल प्राचार्य ने तत्काल टॉयलेट में लगे सीसीटीवी कैमरे निकलवा दिए।
जानकारी के अनुसार मॉडल स्कूल में यह सीसीटीवी कैमरे हाल ही में लगवाए गए हैं। प्राचार्य ने स्कूल परिसर में कई जगह कैमरे लगवाए जिनमें स्टाफ रूम और टॉयलेट भी शामिल है।
जावरा एसडीएम हिमाशु प्रजापति ने इस मामले में कहा कि मामला संज्ञान में आया है इसकी पूरी विधिवत जांच करवा कर मामले को दिखाया जाएगा और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो ।