उज्जैन शिप्रा नदी में रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने और पूजन पाठ करने आ रहे लोगों की कार आज सुबह टोल नाके के पास ट्रक से टकरा गई इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई दो गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
राजगढ़ के पचोर थाना क्षेत्र में बिलापुरा के समीप नेशनल हाईवे पर आज शनिवार की सुबह साढ़े 4 बजे भीषण हादसा हो गया। कार सड़ट किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी । इस घटना में कार के ड्राइवर सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। जिन्हें गम्भीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार में पांच लोग सवार थे, जो कि श्योपुर से उज्जैन रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने आ रहे थे। पचोर और सारंगपुर के बीच बिलापुरा के पास उनकी कार सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी । इस घटना में कार ड्राइवर सुनील यादव सहित अमित शर्मा, दीपक शर्मा की मौके पर की मौत हो गई। वहीं कार में सवार दो अन्य व्यक्ति राममिलन और राजपाल गुर्जर घायल हो गए हैं।