उज्जैन में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों की बैठक लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रेस वार्ता लेकर कहां की उज्जैन महाकाल मंदिर दर्शन व्यवस्था पहले निशुल्क थी अब दर्शन करने के लिए हर दर्शन का शुल्क लागू कर दिया गया है । उज्जैन में मास्टर प्लान के पते नहीं है क्योंकि कुंभ भूमि पर कॉलोनियां कट चुकी हैं । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सिर्फ घोषणा करते हैं ।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब से धारा 370 हटी है आतंकवादी हमले और बढ़ चुके हैं। कल जम्मू कश्मीर के पुंछ में जो आतंकवादी हमला हुआ है उसमें जिन कारतूसों का इस्तेमाल किया गया था उन पर चाइना की मार्किंग है। चीन की ओर से भी किसी के माध्यम से भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रश्रय दिया जा रहा है जो की चिंता का विषय है । चीन ने भारत की भूमि पर कब्जा किया है और जब यह प्रश्न राहुल गांधी सदन में उठाते हैं तो उन्हें चुप कर दिया जाता है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है । दिग्विजय सिंह ने उज्जैन जेल कांड में हुए 15 करोड़ रुपए के जीपीएफ घोटाले मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है ।

वीडियो ।