इंजीनियरिंग के छात्रों ने सड़क हादसे कम करने के लिए एंटी स्लीप अलार्म बनाया है। यदि गाड़ी चलाते समय ड्राइवर की आंख लग जाती है तो इसका बजर बजने लगेगा और ड्राइवर की नींद खुल जाएगी। नींद न खुलने पर वाहन के पहिए खुद रुक जाएंगे।

इन दिनों सड़क दुर्घटनाओं की बहुत खबरें सामने आती हैं, कई बार ड्राइवर की लापरवाही की वजह से भी बड़े हादसे हो जाते हैं। अक्सर लंबे सफर के कारण ड्राइवर की आंख लग जाती है, लेकिन अब ऐसे हादसों से बचने के लिए इंदौर के छात्रों ने एक अनोखा डिवाइस बनाया है नींद आते ही यह अलार्म बज जाएगा और गाड़ी रुक जाएगी।

छात्रों ने एंटी स्लीप अलार्म बनाया है इस ग्रुप के एक छात्र ने बताया कि “एंटी स्लीप अलार्म में एंटी स्लीप ग्लास लगा हुआ है, यदि ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए उसे नींद आ जाती है तो इसका बजर बजेगा अगर बजर बजने के बाद भी ड्राइवर की नींद नहीं खुलती है, तो कार के पहिए अपने आप रुक जाएंगे।”

इस अनोखे और जीवन रक्षक डिवाइस को श्री गोविंदराम सेकसरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के छात्र अभिषेक पाटीदार और उनके दोस्तों ने बनाया है। अभिषेक ने कहा, “हमने एंटी स्लीप अलार्म बनाया है, जिसमें एक सेंसर लगा है। अगर ड्राइवर की आंखें बंद होती है, तो बजर बजता है और उसके बाद भी ड्राइवर की आंख नहीं खुलती है, तो गाड़ी का पहिया रुक जाता है। होशंगाबाद जिले में हुए एक बस हादसे से मुझे इसे बनाने की प्रेरणा मिली। इसे बनाने में 3 हफ्ते का समय लगा है और कुल 5 लोगों ने मिलकर इसे बनाया है।