एक चार वर्षीय बालिका ने 5 रुपए का सिक्का निगल लिया जो गले में फंस गया था। उज्जैन के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई ।
आगर जिले के सुसनेर के इतवारिया बाजार में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका ने खेलते-खेलते गलती से 5 रुपए का सिक्का मुंह में लिया और वह गले में फंसा गया परिजन पहले उपचार के लिए आगर के निजी हॉस्पिटल ले गए थे लेकिन जब बच्ची की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और सिक्का भी नहीं निकला तो उसे उज्जैन के अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। चार वर्षीय बालिका की उज्जैन के निजी चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई।
आगर जिले के सुसनेर निवासी राजेश गायरी की चार साल की बालिका जीविका ने 17 अप्रैल को 5 रुपये का सिक्का निगल लिया था।