भोपाल । मप्र वक्फ बोर्ड के 7 सदस्यीय कमेटी को गुरुवार चयन हो गया है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा जारी राजपत्र में पूर्व सांसद नजमा हेपतुल्लाह, पूर्व मंत्री आरिफ अकील, बार काउंसिल मेंबर अहद उल्लाह उस्मानी, मुतावल्ली फैजान खान, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सनवर पटेल, बोहरा समुदाय से फातिमा चौधरी और शासकीय अधिकारी डॉ ईनाम उर रहमान को सदस्य बनाया है। चयनित और नामित सदस्यों की इस टीम ने गुरुवार को मप्र वक्फ बोर्ड पहुंचकर अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी की। चुनाव अधिकारी डॉ आईके मंसूरी और सीईओ सैयद शाकिर अली जाफरी की मौजूदगी में सदस्यों ने डॉ सनवर पटेल को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया।