उज्जैन के महानंदा नगर स्थित स्वीमिंग पूल में 23 मार्च को चंद्रपाल सोलंकी उम्र 24 वर्ष निवासी महानंदा नगर नहाने के लिए गया था। उसी दौरान वह पूल में डूब गया था। पूल की गहराई 6 फीट है।युवक जहां डूबा वहां केवल मात्र चार फीट गहराई थी। कम गहराई में युवक के डूबने से पूल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे थे।
युवक के डूबने की सूचना मिलने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूल का संचालन खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने निजी हाथों में दे रखा है।
माधव नगर पुलिस द्वारा इस मामले में जांच के बाद स्विमिंग पूल के लाइफगार्ड आशुतोष भास्कर पर माधव नगर पुलिस ने धारा 304ए का अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस ने जांच में पाया कि लाइफगार्ड अगर मुस्तैदी से कार्य करता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी। लापरवाही पूर्वक कार्य करने पर लाइफगार्ड को दोषी मानते हुए मामला दर्ज किया गया है ।