महाकाल मंदिर विस्तारीकरण कार्य के द्वितीय चरण के काम के अंतर्गत आज महाकाल क्षेत्र में महाराज वाड़ा स्कूल के सामने से होटल एवं मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की गई। उज्जैन पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए क्षेत्र की एक होटल और मकानों को तोड़ना शुरू किया है। अभी 13 मकानों को तोड़ने के नोटिस दिए गए हैं। अभी 1 होटल और 5 मकानों को तोड़ा जा रहा है। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन पुलिस द्वारा सभी को समझाइश दी गई ।
नगर निगम अधिकारी द्वारा बताया गया कि एक होटल सहित पांच मकानों पर जो कार्रवाई की जा रही है यह शासकीय सर्वे में है पूर्व में इन्हें नोटिस दिया जा चुका था अब कार्रवाई की जा रही है। 13 मकानों में 7 मकानों पर कोर्ट का स्टे है उन पर भी निर्णय होने के बाद कार्रवाई की जाऐगी ।
वीडियो आज चल रही कार्रवाई के ।