उज्जैन के नमकमंडी क्षेत्र में देर रात 2 बजे के लगभग यहीं के निवासी अंकुर शर्मा उर्फ अंतु भाया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई । हत्या के बाद रात भर क्षेत्र में गहमागहमी का माहौल रहा खाराकुआं थाना प्रभारी और सीएसपी ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की है। हत्या किन लोगों ने की है और क्या कारण है यह पुलिस जांच के बाद पता लगेगा । कोतवाली सीएसपी ने सुबह बताया कि युवक की कल शादी की सालगिरह थी रात में वह अपने दोस्तों के साथ बाहर गया था पूरे मामले में जांच की जा रही है ।

वीडियो ।