आदेश ।
उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु में तापमान में लगातार होती वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए छात्रहित में उज्जैन जिले के अन्तर्गत संचालित शासकीय/अशासकीय/केन्द्रीय विद्यालय/नवोदय विद्यालय/सीबीएसई/आईसीएसई/अनुदान प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन का समय प्रात: 7.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक नियत किये जाने के आदेश जारी कर दिये हैं। उल्लेखनीय है कि इन संस्थाओं में आयोजित हो रही सभी परीक्षाएं पूर्ण निर्धारित समय पर ही संचालित की जायेंगी। दोपहर 12.30 बजे के उपरांत किसी भी स्थिति में कक्षाएं संचालित नहीं की जायेंगी। यह आदेश आगामी 30 अप्रैल तक तत्काल प्रभाव से लागू होगा।