उज्जैन जिले के बड़नगर स्थित रुनिजा रोड पर 27 फरवरी को किसान दयाराम बारोड़ का खेत पर बने कमरे में क्षत-विक्षत शव मिला था। पास ही ओप्पो कंपनी का मोबाइल पड़ा था। प्रथम जांच में लग रहा था कि चार्जिंग पर लगे मोबाइल के फटने से हादसा हुआ है, जिसमें किसान के शरीर का ऊपरी हिस्सा उड़ गया था। घटनास्थल से रतलाम एफएसएल की टीम को किसान के मोबाइल की बैटरी लीकेज हालत में मिली थी।
मामला संदिग्ध होने पर पुलिस ने गहनता से जांच की। जांच में पुलिस को यह पता चला था कि किसी विस्फोटक पदार्थ से षड्यंत्र रच कर यह हत्या की गई है। लेकिन पुलिस पूरे मामले में जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही थी ।
इस मामले पर आज बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि अभी तक जांच रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन घटनास्थल वाले दिन ही मृतक की लाश जिस कमरे से मिली थी वहां बाहर से ताला लगा हुआ था तभी से मामला शंका के घेरे में था। कल इस मामले में अज्ञात पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। यह भी जांच में पाया गया है कि हत्या के लिए किसी विस्फोटक पदार्थ का उपयोग किया गया है किस विस्फोटक से यह हत्या की गई है यह भी अभी अज्ञात है ।