फेमस सिंगर और रैपर बादशाह के हाल ही में रिलीज एक एलबम ‘सनक’ के एक गाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है । गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने पर उज्जैन संत समाज और महाकाल मंदिर के पुजारी खासे नाराज हैं। उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने को कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर माफी नहीं मांगी तो उज्जैन में बादशाह के खिलाफ FIR करवाई जाएगी।
क्रांतिकारी संत डॉ. अवधेश पुरी महाराज और महामंडलेश्वर संत शैलेशानंद सहित महाकाल के पुजारी महेश गुरु ने गीत का सख्त विरोध करते हुए कहा कि सिंगर बादशाह ने अपनी लोकप्रियता हासिल करने के लिए आस्था के साथ की खिलवाड़ किया है, सिंगर रैपर ने अपने गीत में भगवान भोलेनाथ जी के शब्द का उपयोग किया गया और उसी के आगे अश्लीलता की हद पार कर दी । सन्तों और पुजारियों में आक्रोश है आपने कहा ऐसा क्यों होता है हमेशा एक ही धर्म के देवी देवताओं पर टिप्पणी की की जाती है और इस सिंगर बदशाह ने तो अपनी लोकप्रियता हांसिल करनी है इसलिए इसमें रैपर सांग में अश्लीलता की सारी हदे पार की गई हैं आखिर सेंसर बोर्ड क्यों चुप्पी साधे हुए है।
क्रांतिकारी संत डा. अवधेश पुरी महाराज ।
महामंडलेश्वर संत शैलेशानंद ।