कल देर रात को हुए एक कार एक्सीडेंट में कार पेड़ में जा टकराई इस भीषण दुर्घटना में 3 युवकों की मौत हो गई। दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी और एक इलाज के दौरान मौत हुई दो युवक अस्पताल में भर्ती हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार
थाना माधव नगर क्षेत्र देवास रोड पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास नागझिरी से अपने घर आदर्श नगर जाते समय कार रोड डिवाइडर पर बैलेंस बिगड़ने के बाद पेड़ से जा टकराई, घटनास्थल पर दो युवक की मौत हो गई थी,उपचार के दौरान एक युवक की सुबह अस्पताल में मौत हो गई दो युवक अभी घायल अवस्था में निजी अस्पतालों में भर्ती है। एक्सीडेंट इतना भीषण था की रात में सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों और मित्रों ने कार के अंदर से बड़ी मुश्किल से मृतक और घायलों को निकाला ।
मृतक युवक कैफ पिता रईस मंसूरी उम्र 18 वर्ष, अदनान पिता सनावर उसैन उम्र 22 वर्ष, अफसान पिता एहतेशाम उद्दीन खादी उम्र 17 वर्ष, तीनों युवक की मौत हो चुकी है। दो युवकों का प्राइवेट अस्पताल में उपचार जारी है। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
आज सुबह तीनों युवकों को सुपुर्द ए खाक किया गया घटना के बाद से समाज में गम का माहौल है । आज तीनों युवकों के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए ।
वीडियो घटनास्थल का ।