मध्य प्रदेश में भी यूपी की तर्ज पर माफियाओं का खात्मा किया जाएगा। इस संबंध में हाई लेवल की मीटिंग आज सुबह मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। कानून व्यवस्था की बैठक में कई निर्णय लिए गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विशेषकर मध्यप्रदेश में माफियाओं की लिस्ट तैयार करने के आदेश दिए हैं। प्रदेश के गृहमंत्री भी इस मामले को लेकर सख्त हैं । बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सीएस इकबाल सिंह बैंस , डीजीपी सुधीर सक्सेना सहित विभाग के उच्च अधिकारीगण उपस्थित थे।
मीटिंग के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को बताया कि आने वाले त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष और कड़ी नजर रखी जाएगी साथ ही संगठित अपराधों को किसी भी कीमत पर नहीं पनपने दिया जाएगा ।