महाकालेश्वर मंदिर में आज मंगलवार को मंदिर के पंडे-पुजारीयों ने गर्भ गृह दर्शन की फर्जी जलाभिषेक रसीद पकड़ी है। रसीद पर तारीख बदलकर चार श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश कराया जा रहा था। रसीद की जांच के बाद श्रद्धालुओं से ठगी करने वाले दो युवकों को महाकाल थाना पुलिस को सौंपा गया है। आज ही भस्म आरती के नाम पर ठगी करने के मामले में 7 लोगों को पुलिस ने गिफ्तार किया है।

महाकालेश्वर मंदिर में लगातार देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में मंदिर के बाहर के घूमने वाले दलाल भारी मात्रा में सक्रिय होकर महाकाल के भक्तों के साथ भस्म आरती और गर्भगृह दर्शन टिकट से दर्शन कराने के नाम पर ठगी की वारदात कर रहे हैं । आज मंगलवार को एक बार फिर दिल्ली से आए चार श्रद्धालुओं को मंदिर के 4 नंबर गेट  2 युवक मिले दोनो ने श्रद्धालुओं को गर्भगृह में  महाकाल का जलाभिषेक और पूजन कराने का बोलकर उनसे 31 सौ रूपए ले लिए । राशि मिलने के बाद पंडे-पुजारियों के नाम पर कटने वाली 15 सौ रूपए की जलाभिषेक की पुरानी रसीद पर आज की 18 अप्रैल की तारीख की सील लगाकर दे दी। श्रद्धालु जब मंदिर के अंदर प्रवेश कर रहे थे उस दौरान रसीद पर की गई कांटछांट को मंदिर के पंडे-पुजारीयों ने पकड़ा। इसके बाद सूचना मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल को दी। मंदिर प्रशासन ने रसीद की जांच की तो पुरानी रसीद पर नई तारीख डालकर ठगी करने का मामला सामने आया। चारों श्रद्धालुओं की शिकायत पर फर्जी रसीद देने वाले 2 युवकों   महाकाल थाने को सौंपा गया। मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कहा कि दोनों ठगों से जो फर्जी रसीद मिली है उसे भी महाकाल पुलिस  जमा करवा दी है और लिखित में भी दिया गया है।  आपने कहा कि दोनों युवक बाहरी हैं । इस मामले में कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्र ने कहा कि दोनों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज होगा।