उज्जैन में एक 65 वर्षीय वृद्ध ने मोबाइल पर पहले स्टेटस डाला और वह किन-किन लोगों से परेशान हैं उनके नाम बताएं और फांसी पर झूल गया। पुलिस ने वृद्ध के पोते ज्ञान सिंह की सूचना के बाद लाश फंदे से उतारकर मोबाइल और एक सुसाइड नोट जप्त कर जांच शुरू की है ।
उज्जैन के पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम पवांसा निवासी तूफान सिंह उम्र 65 वर्ष पेशे से दोने पत्तल बनाने का काम करते हैं। आज सुबह 5:00 बजे के लगभग उन्होंने अपने मोबाइल पर पहले एक वीडियो बनाया और अपनी मौत का जिम्मेदार तीन से चार लोगों को बताते हुए फांसी पर झूल गए। सुबह जब यह सूचना पुलिस को लगी तो पुलिस पहुंची और लाश जप्त की है । पंवासा पुलिस ने मोबाइल जप्त कर लिया है । मृतक ने अपने मोबाइल स्टेटस में लगाए वीडियो में मरने के पहले 3 लोगों का नाम लिया है ।

सुसाइड नोट और मृतक के मोबाइल में वीडियो स्टेटस जो पुलिस ने किए जप्त ।

वीडियो मोबाइल स्टेटस ।