मध्य प्रदेश ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाइगर दुर्गा ने 5 मार्च की रात दो शावकों को जन्म दिया था। दोनों शावकों को 42 दिन तक आइसोलेशन में रखा गया था । आज सोमवार की शाम को जनप्रतिनिधियों और सैलानियों की मौजूदगी में इन दोनों शावकों को पिंजरे से बाहर बाड़े में छोड़ा गया। इससे पहले चिड़ियाघर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने दोनों बच्चों का मेडिकल चेकअप किया, जिसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए। नन्हें शावक अपनी मां दुर्गा के साथ बाड़े में निकले और शुरुआत में वो डरे, लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने पूरे बाड़े में मां के साथ उछल कूद शुरू कर दी।
चिड़ियाघर में शावकों का पहली बार देखने के लिए बड़ी तादाद में सैलानी पहुंचे। इनमें बच्चों की तादाद सबसे ज्यादा थी। शावकों के बाहर आने के साथ ही सैलानियों ने इन्हें अपने मोबाइल में कैद करना शुरू कर दिया।
देखें वीडियो ।