उज्जैन नगर निगम आयुक्त आज सुबह सफाई कार्य का औचक निरीक्षण करने शहर में साइकल से निकल गए ।
उज्जैन नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था देखने हेतु आज सोमवार को साइकिल से औचक निरीक्षण करने निकले जहां आयुक्त रोशन सिंह द्वारा फ्रीगंज चौपाटी से लेकर नानाखेड़ा,इंदौर रोड,हरी फाटक ब्रिज तक लेकर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया निरीक्षण के दौरान देखने में आया कि संबंधित क्षेत्र में ठेलो,गुमटीओ वालों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा है जिसके कारण सफाई व्यवस्था भी समुचित रूप से नहीं हो पाती है साथ ही मुख्य मार्ग होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था चाकचोबंद होना चाहिए आयुक्त द्वारा संबंधित जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोबारा जब निरीक्षण हो इस प्रकार की खामियां नहीं होना चाहिए अन्यथा वेतन वृद्धि रोकने जैसे सख्त कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अमले को भी यह निर्देशित किया कि गर्मी का समय है प्रातः 6:00 बजे से सफाई मित्र फील्ड में उपस्थित होकर सफाई व्यवस्था का कार्य पूर्ण करेंगे, इसी के साथ यह भी निर्देशित किया कि कमर्शियल क्षेत्रों में रात्रिकालीन विशेष रूप से सफाई करवाई जाए जिससे सुबह सड़कें साफ एवं स्वच्छ दिखे*
निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त आशीष पाठक,उपायुक्त संजेश गुप्ता,स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य निरीक्षक उपस्थित थे ।
वीडियो ।