उज्जैन महाकाल की सुबह होने वाली भस्म आरती कि नकली परमिशन बनाकर रुपए ठगने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
4 हजार 5 सौ रुपए लेकर नकली भस्म आरती की परमिशन देने पर 420 और 34 आईपीसी में महाकाल थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है।
नई दिल्ली निवासी दर्शनार्थी नितिन भारद्वाज, मोहित अरोरा एवम दिशांत गैरा द्वारा मन्दिर कार्यालय में लिखित शिकायत की गई कि उन्हें पवन कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा कहा गया की वे मृत्युंजय कुमार नाम के व्यक्ति से भस्म आरती अनुमति बनवा सकते हैं जिस पर मृत्युंजय द्वारा दर्शनार्थी गण से रु 4500 की राशि लेकर 3 श्रद्धालुओं की अनुमति बनाकर दी गई जो कि आरती प्रवेश में जांच के दौरान नकली तथा किसी अन्य श्रद्धालु की अनुमति को एडिटिंग कर बनाई गई प्रतीत होकर पवन कुमार एवम मृत्युंजय कुमार के विरुद्ध थाना महाकाल में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया ।