जबलपुर से पधारें श्रद्धालु जागृति भल्लाजी ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में 01 किलो 681 ग्राम वजन का चांदी का छत्र ( मूल्य लगभग 1.50 लाख रु) अर्पित किया.
मन्दिर कोठार शाखा द्वारा विधिवत रसीद प्रदान की गई । इस अवसर पर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से श्रद्धालु परिवार का सम्मान किया गया ।