फिल्म दीवार का यह प्रसंग-
अमिताभ बच्चन: “आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है.. तुम्हारे पास क्या है ?”
शशि कपूर : “मेरे पास मां है।”
◆◆◆◆◆
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ इसी अंदाज में कहा ।
तुम्हारे… पास धन है, दौलत है संपत्ति है, हेलीकॉप्टर है,
मेरे पास…जनता है ।
◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
दीवार फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ भला कौन भूला होगा। मुख्यमंत्री ने भी कुछ उसी लहजे में आज सुबह कांग्रेस पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुटकी ली है।
सीएम शिवराज ने कहा कि ‘उनके पास हवाई जहाज है, उनक पास हेलीकॉप्टर है, उनक पास कार है, उनके पास संपत्ति है, उनके पास दौलत है इसलिए वो कांग्रेस के नेता हैं, लीडर हैं और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। उनके पास धन दौलत के अकूत भंडार है। नेता का पैमाना ये हो गया। लेकिन हमारे पास जनता है। कांग्रेस अगर इस पैमाने पर अपना नेता तय करती है कि उनके पास सब कुछ है धन दौलत साधन तो वो करती रहे, ये उनको मुबारक हो। लेकिन लोकतंत्र में लीडर का ये मापदंड नहीं हो सकता।’
मध्य प्रदेश में चुनावी साल है और जनता को लुभाने के लिए अपने कार्यों, योजनाओं, वादों, दावों के प्रचार प्रसार के साथ मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के बीच लगातार सवालों, आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी है।