घरेलू विवाद के बाद गुस्से से क्रोधित एक पति अपनी पत्नी को मारने के लिए चाकू लेकर दौड़ा और पत्नी को जमीन पर गिरा कर हमला करता इसके पहले पड़ोसियों ने घरों से निकलकर महिला की जान बचाई । लेकिन गुस्साए पति ने पत्नी को नाली में पटक पटक कर मारा बड़ी मुश्किल से लोगों ने बीच बचाव कर महिला को पति के चुंगल से छुड़वा कर उसकी जान बचाई ।
यह पूरा घटनाक्रम उज्जैन जिले के नागदा की राजीव कॉलोनी का है। कॉलोनी के सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया और यह वीडियो वायरल हुआ। मामला कल शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के लगभग का बताया जा रहा है । नागदा थाने के थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि इस मामले में आरोपी अब्दुल रजाक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली गई है। दोनों पति-पत्नी के बीच पूर्व में भी विवाद और मारपीट हुई थी । जानकारी के अनुसार विवाद का कारण अब्दुल रजाक की दो बेटियां हैं बेटा नहीं होने के कारण वह पत्नी से नाराज रहता था और आए दिन मारपीट करता है और पत्नी से तलाक चाहता है इसी बात को लेकर कई बार विवाद हुए हैं और कल भी इसी बात को लेकर उसने पत्नी पर हमला किया है ।
घटनाक्रम का वायरल सीसीटीवी वीडियो ।