उज्जैन आज डॉ.भीमराव अंबेडकर जयन्ती 14 अप्रैल के अवसर पर शासन माफी का लाभ पाकर केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ उज्जैन में आजीवन कारावास के 18 पुरूष एवं एक महिला बन्दी को रिहा कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया। केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के अधीक्षक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोषसिद्ध बन्दियों को उनके अच्छे आचरण की शर्त पर जेल मुख्यालय के आदेश से रिहा किये गये हैं। रिहाई पर उक्त बन्दियों को प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड प्रदाय किये गये। कैदियों की रिहाई के अवसर पर बैंड बाजे बजा कर हार फूल की मालाएं पहनाई गई और रिहाई दी गई ।
वीडियो ।