उज्जैन जिले के तराना नगर में एक युवती की शिकायत पर अमन पिता रईस निवासी मदारबड़ तराना के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट धारा 354 (ग), 506 भादवि में दर्ज की गई थी । युवती की शिकायत के आधार पर तत्काल थाना प्रभारी तराना एवं टीम व्दारा 24 घण्टे में ही रात्री में आरोपी अमन को राउण्ड अप किया गया । आज आरोपी युवक का उसके नगर तराना में जूलूस भी निकाला गया ।
उक्त घटनाक्रम को लेकर करणी सेना एवं बजरंगदल के लोगो में काफी विरोध किया था जो थाना तराना पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई थी । जिसको अनुविभागीय दण्डाधिकारी तराना, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) तराना, तहसीलदार तराना एवं थाना प्रभारी तराना व्दारा समझाईस देकर करणीसेना एवं बजरगं दल के लोगो को आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था ।
आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आज उसका जुलूस भी निकाला गया जुलूस के दौरान कानून व्यवस्था बनाने हेतु थाना प्रभारी भीम सिंह पटेल , अनुविभागीय अधिकारी एकता जायसवाल , तहसीलदार डीके वर्मा , आदि पुलिस अमला मौजूद था ।
वीडियो ।