उज्जैन निगमायुक्त आज सुबह शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए निगम अमले के साथ साइकिल पर निकल पड़े ।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां नगर निगम द्वारा प्रारंभ कर दी गई है सर्वेक्षण एवं सफाई व्यवस्था हेतु प्रत्येक वार्ड हेतु वार्ड नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु मॉनिटरिंग करते हैं,नगर निगम आयुक्त द्वारा भी समय-समय पर वार्डों में भ्रमण करते हुए सफाई व्यवस्था का निरीक्षण एवं रहवासियों से फीडबैक लिया जाता है,इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह द्वारा आज बुधवार को साइकिल पर सवार होकर शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने हेतु अधिकारियों के साथ निकले आपके द्वारा कंठाल,गोपाल मंदिर,पटनी बाजार, गुदरी चौराहा,महाकाल क्षेत्र,महाकाल लोक इत्यादि क्षेत्रों का भ्रमण साईकिल से ही किया गया,आयुक्त द्वारा बताया कि सफाई व्यवस्था हेतु जहां-जहां कुछ कमियां पाई गई स्थल पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे कमियों को दुर किया जा सके ।

आज सुबह निरीक्षण के वीडियो ।