गर्मी के समय में जमीनों में बिल बना कर रहने वाले सरीसृप बिलों से बाहर आ जाते हैं और अधिक गर्मी में ठंडे की तलाश में रहते हैं । ऐसे में समय रहते उनसे बचाव बेहद आवश्यक है ।

शुजालपुर में कल 12 अप्रैल को लाडली बहना सम्मेलन होगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। एसपी शाजापुर ने कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से चार सपेरे (सांप पकड़ने वालों) की ड्यूटी लगाने का जिम्मा नगरपालिका शुजालपुर को दिया है।

एसपी द्वारा लिखा गया पत्र ।

नगरपालिका को पुलिस अधीक्षक की ओर से लिखे गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से चार सांप पकड़ने वालों की ड्यूटी नगर पालिका द्वारा लगाते हुए उनके दस्तावेज सत्यापन के लिए रक्षित निरीक्षक शाजापुर (कैंप शुजालपुर) को उपलब्ध कराते हुए कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट हेतु पाबंद करें।

शुजालपुर में जिस स्थान पर मुख्यमंत्री की सभा प्रस्तावित है, वहां 1 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। जहां सभा स्थल बनाया गया है, वह खेत की जमीन है। फसल कटने के बाद यहां जहरीले जंतु निकलने की आशंका रहती है। इसको देखते हुए प्रशासन ने व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।