शहर की पेयजल व्यवस्था को लेकर आज मेयर इन काउंसिल की बैठक महापौर मुकेश टटवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे अभी यह निर्णय लिया कि शहर में जितने भी अवैध नल कनेक्शन है उन्हे तत्काल मुहिम चलाई जाकर बंद किया जाएगा साथ ही पानी के अपव्यय को हर हाल में रोकना है इसी के साथ चार दिन की समयावधि भी दी गई है जिसमें पानी के लीकेज कि समस्या का समाधान करना है। शहर में कुएं एवम बावड़ियों के रख रखाव को दुरस्त करने के निर्देश प्रदान किए हैं । इसी के साथ यह भी निर्णय लिया कि मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए निगम द्वारा दो नई मशीन खरीदने के भी निर्देश एमआईसी की बैठक में दिए गए । बैठक में आयुक्त रोशन सिंह निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
क्या कहा उज्जैन महापौर ने ।